शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के रेडियोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित एक्स-रे सेवा गुरुवार को ठप हो गयी. केंद्र में लगा प्रिंटर खराब होने के बाद सेवा ठप है. एक्स-रे सेवा बंद होने से गुरुवार को कई मरीज जांच कराये बिना ही लौट गये. वहीं कई मरीजों ने अस्पताल परिसर स्थित पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र जाकर एक्स-रे कराया. बता दें कि रेडियोलॉजी विभाग के सरकारी एक्स-रे केंद्र में दो माह पूर्व प्लेट खत्म होने पर ग्लॉसी पेपर पर इमेज प्रिंट कर मरीजों को दिया जा रहा है. प्रिंटर के खराब होने से गुरुवार से यह सेवा भी ठप हो गयी है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने प्रिंटर में आयी खराबी को जल्द दुरुस्त कर एक्स-रे सेवा बहाल करने का दावा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें