Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में संचालित यूजी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. हालांकि विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय अंतर्गत धनबाद व बोकारो जिले के 23 संबद्ध कॉलेजों के साथ अंगीभूत कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि को 10 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब छात्र संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए 18 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. विवि में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में चार वोकेशनल कोर्स, आरएसपी में एक, गुरुनानक में दो, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में दो, केबी कॉलेज बेरमो व अन्य संबद्ध कॉलेजों में संचालित कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. संबंद्ध कॉलेजों और वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें