Dhanbad News : कतरास में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका

Dhanbad News : कतरास में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 3, 2025 12:47 AM
an image

Dhanbad News : रामकनाली ओपी अंतर्गत श्रीधरपुर में शनिवार शाम विक्रम बाउरी नामक 34 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि विक्रम बाउरी अक्सर अपने परिजनों से लड़ते रहता था. शनिवार को भी अपने घर में आग लगा दी थी. घर में मां-बाप, भाई, पत्नी सहित सभी सदस्यों को परेशान करता था. शाम में परिवार के लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे जिस पर युवक ने आपा खो दिया. पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला बोलने लगा. बीच बचाव करने के क्रम में युवक को कुल्हाड़ी से गहरी चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी की सूचना पर रामकनाली पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक की माता उमा देवी है और वह आंगनबाड़ी में सहायिका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version