Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News:दुर्घटना में युवक गंभीर, 27 घंटे से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप

Dhanbad News:दुर्घटना में युवक गंभीर, 27 घंटे से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप

0
Dhanbad News:दुर्घटना में युवक गंभीर, 27 घंटे से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप

Dhanbad News:निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर इसीएल लखीमाता कोलियरी कार्यालय के समीप सोमवार की शाम पांच बजे अज्ञात हाइवा के धक्के से बाइक सवार भालजोड़िया निवासी राहुल राय बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल युवक का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल का पूरा इलाज खर्च देने, रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर खुदिया फाटक सिंदरी मोड़ पर एप्रोच रोड को जाम कर दिया है. सोमवार की शाम पांच बजे से एप्रोच रोड समाचार लिखे जाने तक जाम है. इससे एमपीएल में कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग ठप है. घायल युवक के परिजन व ग्रामीण मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के समर्थन में माले नेता लालू ओझा सहित कई पहुंचे.

अपने पिता को ड्यूटी पर छोड़ने गया था राहुल

राहुल राय अपनी बाइक (जेएच 10 बीएक्स 3171) से अपने पिता राजकुमार राय को इसीएल श्यामपुर बी कोलियरी ड्यूटी छोड़ने गया था. वहां से वह अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में लखीमाता कोलियरी के समीप एनएच-19 पर अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया. जब तक लोग दौड़े. हाइवा चालक गाड़ी लेकर भाग गया. लोगों के सहयोग से घायल राहुल को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. लोगों ने कहा कि लखीमाता कोलियरी के समीप एनएच पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. प्रशासन वहां ट्रैफिक पुलिस तैनात करे.

ट्रांसपोर्ट कंपनी लगायेगी सीसीटीवी कैमरा

इधर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का कहना है कि घटना एमपीएल के वाहन से नहीं हुई है. एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग क्यों ठप की गयी है, इसकी जानकारी नहीं है. ट्रांसपोर्टिंग कंपनी वहां जल्द सीसीटीवी कैमरा लगायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version