Dhanbad News : कतरास शहर के केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ला दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे मां कामाख्या चंडी महायज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को यज्ञमंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. झमाझम बारिश के बीच भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. कथावाचक हेमंत दुबे ने संगीतमय प्रवचन में श्रीराम के राज्याभिषेक का वर्णन करते हुए कई भजन प्रस्तुत किये. कहा कि हम हैं श्रीराम के उपासक, हमें मर्यादा में रह कर विजय प्राप्त करना आता है. हम मां जनक नंदनी सीता जी जैसी धैर्यवान महिला को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. हमारे समाज की महिलाएं गुणवती, बलवती व धैर्यवान होती हैं. हमलोग नदी, तालाब, पेड़, पर्वत, पशु व पक्षियों की पूजा व सेवा करते हैं. हम अपनी संस्कृति को ठीक से समझेंगे, तभी आगे बढ़ पायेंगे. कहा कि आज का युवा वर्ग मोबाइल को छोड़ हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें तो इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. नवीन कुमार गुप्ता ने श्रीराम जी के राज्याभिषेक की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. यज्ञाचार्य पंडित राजबिहारी शर्मा के सान्निध्य में पूजा-अर्चना व हवन के बाद आरती की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें