Dhanbad News : युवा मोबाइल छोड़ करें हनुमान चालीसा का पाठ : हेमंत दुबे

Dhanbad News : युवा मोबाइल छोड़ करें हनुमान चालीसा का पाठ : हेमंत दुबे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 4, 2025 1:58 AM
an image

Dhanbad News : कतरास शहर के केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ला दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे मां कामाख्या चंडी महायज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को यज्ञमंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. झमाझम बारिश के बीच भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. कथावाचक हेमंत दुबे ने संगीतमय प्रवचन में श्रीराम के राज्याभिषेक का वर्णन करते हुए कई भजन प्रस्तुत किये. कहा कि हम हैं श्रीराम के उपासक, हमें मर्यादा में रह कर विजय प्राप्त करना आता है. हम मां जनक नंदनी सीता जी जैसी धैर्यवान महिला को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. हमारे समाज की महिलाएं गुणवती, बलवती व धैर्यवान होती हैं. हमलोग नदी, तालाब, पेड़, पर्वत, पशु व पक्षियों की पूजा व सेवा करते हैं. हम अपनी संस्कृति को ठीक से समझेंगे, तभी आगे बढ़ पायेंगे. कहा कि आज का युवा वर्ग मोबाइल को छोड़ हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें तो इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. नवीन कुमार गुप्ता ने श्रीराम जी के राज्याभिषेक की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. यज्ञाचार्य पंडित राजबिहारी शर्मा के सान्निध्य में पूजा-अर्चना व हवन के बाद आरती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version