Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : हिल कॉलोनी हनुमान मंदिर में युवकों ने मचाया उत्पात, एक हिरासत में

Dhanbad News : हिल कॉलोनी हनुमान मंदिर में युवकों ने मचाया उत्पात, एक हिरासत में

0
Dhanbad News : हिल कॉलोनी हनुमान मंदिर में युवकों ने मचाया उत्पात, एक हिरासत में

धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल कॉलोनी स्थित धर्मपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम लाठी-डंडा से लैस युवकों ने श्रद्धालुओं पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना में मंदिर में पूजा कर रहे दुखा हाड़ी समेत कई श्रद्धालुओं को चोट आयी है. घटना के वक्त मंदिर में संध्या आरती चल रही थी. मंगलवार होने के कारण भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. इसी बीच 20 से 25 की संख्या में युवक मंदिर पहुंचे और अचानक पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इस दौरान आस-पास के लोग भी जुट गये और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. इस बीच किसी ने इसकी जानकारी धनबाद थाने की पुलिस को दी. सूचना पर दलबल के साथ धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर मौके पर पहुंच गये. पुलिस को देख हमला करने वाले युवक भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने एक को धर दबोचा. पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गयी. पुलिस उससे घटना में शामिल अन्य युवकों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार युवकों के दो गुट के बीच पूर्व में विवाद की बात सामने आ रही है. उसी को लेकर एक गुट के युवकों ने मंदिर में घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें

सांड के हमले से वृद्ध घायल, टूटी जांघ की हड्डी

सांड के हमले में मधुबन के खरखरी निवासी कारा भुइयां (76 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह वह धनबाद के पुराना बाजार आये थे. इसी दौरान पुराना बाजार पानी टंकी के समीप सांड ने अचानक उनपर हमला कर दिया. इस घटना में उनके जांघ की हड्डी टूट गयी है. बताया कि उनपर हमला करने के बाद सांड ने बाजार में अन्य लोगों को भी घायल कर दिया. इससे बाजार में भगदड़ मच गयी थी. सांड के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीएच भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version