पीडीएस डीलर ने की 103 बोरा चावल गायब करने की कोशिश

पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कर दी.

By ANAND JASWAL | June 16, 2025 8:45 PM
feature

बीडीओ ने लिया संज्ञान, तो देर शाम चावल लदा वाहन वापस गोदाम पहुंचा प्रतिनिधि, रानीश्वर आसनबनी बाजार के पीडीएस दुकानदार सुरेंद्र पांडेय के द्वारा पीडीएस के 103 बोरा चावल गायब करने का प्रयास किया गया. हालांकि मामला संज्ञान में आया तो बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा एक्शन में आ गये. छानबीन के बाद कार्रवाई करते हुए पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कर दी. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि 15 जून को पूर्वाह्न 11:45 बजे सूचना मिली थी कि पिकअप से प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति विभाग के गोदाम से आसनबनी बाजार के पीडीएस दुकानदार श्री पांडेय काे 51 क्विंटल चावल भेजा गया है, परंतु चावल लदा वाहन उनकी दुकान की ओर नहीं जा रहा है. गुप्त सूचना प्राप्त होते ही वे सत्यापन के लिए प्रखंड गोदाम पहुंचे, जहां पता चला कि पिकअप (जेएच 04 ए 0645) से 103 बोरा चावल आसनबनी बाजार स्थित पीडीएस दुकानदार श्री पांडेय की दुकान पर गया है. गोदाम से सत्यापन के बाद प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह के साथ वे आसनबनी के डीलर की दुकान लगभग 12: 25 बजे पहुंच गये. दुकान अंदर से बंद पाया गया. बीडीओ के द्वारा दुकानदार को कई बार मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर दुकानदार के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. बाद में आसपास के ग्रामीण तथा रानीश्वर थाने की पुलिस पदाधिकारी बुलाया गया. पुलिस के द्वारा भी दुकानदार का घर खोलवाने का प्रयास किया. पर घर नहीं खुला. बाद में पुलिस की उपस्थिति में दुकानदार के घर से अंत्योदय कार्डधारी युवक-युवती निकले. कार्डधारी ने बताया कि दुकानदार दोनों को अंदर से बंद कर कहीं चला गया. बोला कि वह लौटकर अनाज देगा. इस बीच दुकानदार का पुत्र पहुंचा. बीडीओ से उलझ गया. बीडीओ ने चावल लदी गाड़ी बरामदगी का दबाव दिया तो देर शाम डीएसडी संचालक अनिल चंद्र मंडल द्वारा लिखित रूप से बताया गया है. चावल सहित गाड़ी गोदाम परिसर में आ गयी. शाम के समय पीडीएस दुकानदार सुरेंद्र पांडेय प्रखंड परिसर पहुंचे. लिखित रूप से आवेदन दिया कि तीन महीने का अनाज मिलने के कारण जगह की कमी रहने से चावल को दूसरे जगह रखने के लिए भेजा गया था. इसमें हेराफेरी नहीं की गयी है. बीडीओ ने गाड़ी की खोज किये जाने लगी, तो देर शाम चावल सहित गाड़ी लेकर चालक प्रखंड के गोदाम पहुंच गया. दुकानदार ने आवेदन में लिखा है कि वह एक दिन में पुनः चावल उठाव कर वितरित कर देगा. भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version