काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में निझोर निवासी 59वर्षीय केशल लाल देहरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के समर्थकों ने मंगलवार 11 बजे से गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब छह घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने कोयला कंपनी के प्रतिनिधि और पीड़ित परिवार के बीच वार्ता करायी. मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि तय होने के बाद जाम समाप्त कराया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव शाम को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. चांदनी चौक के पास सोमवार दोपहर हादसे में 59 वर्षीय केशल लाल देहरी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के निझोर गांव निवासी थे और साइकिल द्वारा काठीकुंड हाट से वापस घर लौट रहे थे. जब वे काठीकुंड से चांदनी चौक जाने वाली कच्ची सड़क से मुख्य सड़क पर चढ़ रहे थे, तभी दुमका की ओर से कोयला खाली कर लौट रहे एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद हाइवा तेज रफ्तार से भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास उसे पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. घटना के तुरंत बाद आक्रोश में कोयला परिवहन को रोक दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें