झारखंड : दुमका में जमीन और आपसी विवाद में महिला सहित 13 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में जमीन और आपसी विवाद में महिला सहित 13 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के शिकायत मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, कई घायलों को पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 5:57 AM
feature

Jharkhand News: दुमका जिला अंतर्गत लकड़गजरा गांव में जमाबंदी जमीन पर जबरन पीएम आवास बनाने को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के दो महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. वहीं, हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट नोनी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपत्ति घायल हो गये. इसके अलावा रसिकपुर ग्वाला पाड़ा मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत पांच लोग घायल हो गये.

लकड़गरजा गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, दो महिला समेत छह लोग जख्मी

मसलिया थाना क्षेत्र के लकड़गरजा गांव में जमाबंदी जमीन पर जबरन पीएम आवास बनाने को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के दो महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बागदूनी गांव के सीताराम सिंह, उनकी पत्नी हेमंती देवी, बेटा पप्पू, खगेश, अजित व पुतोहू प्रीति देवी शामिल हैं. सीताराम ने बताया कि धोधो राय जबरन उनके 30 नंबर जमाबंदी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बना रहा है. काम बंद करने को कहा तो वह केदार सिंह, सहदेव राय, कटकू राय, देवनंदन राय व भादो राय के साथ मिलकर मारपीट की. सीताराम और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि बागदूनी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगा.

जमीन विवाद में नोनीहाट में जमकर मारपीट, दंपती घायल

वहीं, हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट नोनी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपत्ति जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. घायलों में नोनी गांव के पुरंदर मंडल और उनकी पत्नी बिंदु देवी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बड़ा भाई महेंद्र मंडल से विवाद चल रहा है. शनिवार की शाम बकरी का बच्चा घर में घुस गया. शिकायत करने पर महेंद्र मंडल ने पुरंदर के साथ मारपीट की. बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने बिंदु देवी के साथ भी मारपीट की. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Also Read: दुमका के ठाड़ीहाट मोड़ के पास पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, जलकर हुई खाक

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

इसके अलावा दुमका शहर के रसिकपुर ग्वाला पाड़ा मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घायलों में दुखन साह, विक्रम साह, अजय साह व दूसरे पक्ष के महिला समेत दो लोग शामिल हैं. मोबाइल पर मैसेज करने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version