प्रभात विशेष : संताल परगना में पीएम-जनमन योजना से बनेंगे पहाड़िया आदिम जनजातियों के लिए 100-100 बेड के 14 हॉस्टल

प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में दो करोड़ इकहत्तर लाख तैंतालिस हजार आठ सौ बीस रुपये खर्च होने हैं. दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज के अलावा पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला व लातेहार में भी हॉस्टल बनने हैं.

By ANAND JASWAL | June 8, 2025 7:56 PM
an image

आनंद जायसवाल, दुमका. पीएम जनमन योजना से पहाड़िया आदिम जनजातियों के लिए कई कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं. इस प्रमंडल के पहाड़िया बहुल गांवों में जहां सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी चल रही है, वहीं ऐसे उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय, जहां विलुप्तप्राय पहाड़िया आदिम जनजाति समूह के बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है, वहां 100-100 बेड के नये हॉस्टल के निर्माण कराने की प्रक्रिया आरंभ करा दी गयी है. इसके लिए बजाफ्ता झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया है. पीएम-जनमन के तहत राज्य के आठ जिलों में ऐसे हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है और निविदा आमंत्रित करायी जा चुकी है. सुखद बात है कि इन आठ जिलों में चार दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज जिले में कुल 14 हॉस्टल के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में दो करोड़ इकहत्तर लाख तैतालिस हजार आठ सौ बीस रुपये खर्च होने हैं.

एक साल के अंदर बन जाना है ये हाॅस्टल :

संताल परगना में जो 14 हॉस्टल बनाये जाने हैं, उनका निर्माण सालभर के अंदर ही होना है. इसमें सर्वाधिक पांच दुमका सदर के गांदो, काठीकुंड, रानीश्वर के वृंदाबनी, जरमुंडी के सतपहाड़ी एवं शिकारीपाड़ा के बेनागड़िया में बनाया जाना प्रस्तावित है. जबकि पाकुड़, साहिबगंज और गाेड्डा में तीन-तीन जगह हॉस्टल बनना प्रस्तावित है. पाकुड़ में हिरणपुर, महेशपुर व लिट्टीपाड़ा में, साहिबगंज के बोरियो, पतना एवं मंडरो में तथा गोड्डा जिले में गोड्डा, पोड़ैयाहाट एवं सुंदरपहाड़ी में 100-100 बेड के हॉस्टल पीवीटीजी के लिए बनाये जाने हैं.

जिला- स्कूल का नाम, जहां हॉस्टल बनेगा

दुमका-राजकीय उच्च विद्यालय वृंदाबनी, रानीश्वर

दुमका-राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय बेनगड़िया, शिकारीपाड़ा

पाकुड़-अपग्रेडेड प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़कियारी, महेशपुर

साहिबगंज-अपग्रेडेड हाई स्कूल भगैया, मंडरो

गोड्डा-अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल बक्सरा, पोड़ैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version