आनंद जायसवाल, दुमका. पीएम जनमन योजना से पहाड़िया आदिम जनजातियों के लिए कई कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं. इस प्रमंडल के पहाड़िया बहुल गांवों में जहां सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी चल रही है, वहीं ऐसे उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय, जहां विलुप्तप्राय पहाड़िया आदिम जनजाति समूह के बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है, वहां 100-100 बेड के नये हॉस्टल के निर्माण कराने की प्रक्रिया आरंभ करा दी गयी है. इसके लिए बजाफ्ता झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया है. पीएम-जनमन के तहत राज्य के आठ जिलों में ऐसे हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है और निविदा आमंत्रित करायी जा चुकी है. सुखद बात है कि इन आठ जिलों में चार दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज जिले में कुल 14 हॉस्टल के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में दो करोड़ इकहत्तर लाख तैतालिस हजार आठ सौ बीस रुपये खर्च होने हैं.
संबंधित खबर
और खबरें