भाड़े पर देता था खुद का बैंक अकाउंट
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में असगर खान उर्फ छोटू खान तथा अफताफ खान शामिल है. इन दोनों ने साइबर आरोपियों को अपना निजी बैंक खाता भाड़े पर दे रखा है और उसकी एवज में कमीशन लेता था. बताया जा रहा है कि 10 से 35% कमीशन पर साइबर ठगी की राशि निकासी कर साइबर आराेपियों तक पहुंचाने का काम करता था. रुपये डिलीवरी करने के बाद दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. साइबर थाना की पुलिस को गिरफ्तार दोनों युवकों के खाते से 1,72,000 रुपये का ट्रांजैक्शन करने का जानकारी मिली है.
Also Read: झारखंड : दुमका में जमीन और आपसी विवाद में महिला सहित 13 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, साइबर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर आरोपियों को रुपए पहुंचाने वाला युवक जामताड़ा में आया हुआ है. जसके बाद नारायणपुर थाना पुलिस के सहयोग से साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार ने दबिश दी और लक्ष्मीपुर गांव से रूपये डिलीवरी कर लौट रहे असगर खान एवं अफताब खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन हॉट सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. साइबर पुलिस ने दोनों को जामताड़ा जेल भेज दिया है.