प्रतिनिधि, बासुकिनाथ उपायुक्त के निर्देश पर गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर जरदाहा, जरमुंडी में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगा. इसमें 29 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी, रिफ्रेशमेंट एवं थर्मस आदि देकर सम्मानित किया गया. रक्तदान करनेवालों में प्रगति कुमारी, खुशबू कुमारी, अमृता कुमारी, कुणाल कुमार मंडल, बादल कुमार ठाकुर, नीतीश शर्मा, संजीत सिंह, रणजीत कुमार यादव, पंकज कुमार गुप्ता, संदीप कुमार महतो, कंचन कुमारी, अभय कुमार गुप्ता, रोहन कुमार, शुभम कुमार घीड़िया, सूर्यांशु तांती, प्रवीण कुमार पांडेय, दिव्य गौरव, गौरव कुशवाहा, युवराज सिंह, प्रिंस कुमार, सूर्य राखाल हांसदा, दिव्यांशु कुमार, अंगद कुमार मिश्रा, बी शेखर, पिंटू कुमार मंडल, राजीव कापरी, नारायण बाउरी, सैम बास्की, आशीष महतो शामिल हैं. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभास कुमार प्रभाकर, सीएचओ सुनीता तिग्गा, उषा कुमारी, लैब तकनीशियन काजल सेन समेत ब्लड सेंटर की टीम, एमपी डब्ल्यू अमरेंद्र कुमार सिंह, रक्तदान संयोजक एमपीडब्ल्यू आनंद कुमार झा, टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर से प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक रंजन, ट्रेनिंग इंचार्ज धीरेंद्र कुमार, शिक्षक उज्ज्वल कुमार, धर्मवीर कुमार, बिहारीलाल, बिकेश कुमार, अजित कुमार, चंदा कुमारी, संतोष टुडू सैयद सबा, मारवाड़ी युवा मंच से प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय घीड़िया, नोनीहाट शाखा के अध्यक्ष रमेश घीड़िया, सचिव शुभम घीड़िया, कोषाध्यक्ष नवीन घीड़िया, महिला शाखा प्रगति से अध्यक्ष वीणा कानोडीया, सचिव रश्मि घीड़िया, कोषाध्यक्ष मौसम घीड़िया, रक्तदान संयोजक निधि कानोडिया व कार्यकारिणी सदस्य कंचन घीड़िया सक्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें