35 हजार भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ से मांगी सुख-समृद्धि

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

By ANAND JASWAL | June 27, 2025 6:54 PM
feature

बाबा को पका हुआ कटहल का भोग लगाया, लगाये जयकारे प्रतिनिधि, बासुकिनाथ आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर शाम तक भक्तों ने दूध और गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया. बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. चार बजे भोर से मंदिर का पट खुला रहा. सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह का पट खोल दिया गया. करीब 35 हजार से अधिक भक्तों ने स्पर्श पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने भगवान को पके कटहल का भोग लगाया. मंदिर परिसर में शिवभक्तों ने कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान कराये. मंदिर पुजारी डब्लू झा ने बाबा फौजदारीनाथ व माता पार्वती का भव्य शृंगार पूजा की गयी. पंडितों ने दूध, दही, घी, ईत्र, ईख का रस, फूल, बेलपत्र आदि से भोलेनाथ का अभिषेक किया. भक्तों ने भगवान शिव व माता पार्वती का गठबंधन कराया. बच्चों का मुंडन संस्कार कराया. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. गर्भगृह द्वार तक भक्तों ने दंडवत प्रणाम किया. कतारबद्ध होकर भक्तों ने जलार्पण किया. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version