गोपीकांदर में होटल संचालक के घर पांच लाख की डकैती

गोपीकांदर में होटल संचालक के घर पांच लाख की डकैती

By ANAND JASWAL | July 15, 2025 9:50 PM
an image

हवाई फायरिंग कर पहुंचे पांच नकाबपोश बदमाश, घरवालों को बनाया बंधक होटल संचालक ने बेटी की शादी के लिए कर रखी थी पूरी तैयारी प्रतिनिधि, गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अहरीचुआं गांव में पिस्तौल की नोक पर अपराधियों डेढ़ लाख नकद व सोने-चांदी सहित करीब साढ़े चार लाख की डकैती की कर ली. पांच नकाबपोश अपराधियों ने दो पिस्तौल और एक चाकू के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने डकैती से पहले एक राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना सोमवार की रात करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डकैतों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान गृहस्वामी सहित पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया था. गृहस्वामी नयन राय ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से घर पर होटल चला रहा है. एक राशन दुकान भी है. सोमवार रात करीब आठ बजे क्रशर के दो मिस्त्री खाना खाकर बैठा हुए थे. इसी बीच दो बाइक पर पांच लोग पहुंचे. दो बाइक पर बैठे रहे, जबकि तीन लोग नीचे उतरे और सिगरेट मांगा. पांच लोगों में चार नकाबपोश थे, जबकि एक का चेहरा खुला हुआ था. सिगरेट देने के बाद घर में मौजूद पत्नी मीणा देवी, बेटा कालेश्वर राय, उसे और बाकी दोनों मिस्त्री को एक कमरे में बंद करने का प्रयास किया. विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी और दूसरे ने भी पिस्टल और तीसरे ने चाकू निकाल कर वार करने का प्रयास किया. जिसके बाद एक कमरे में बंद कर होटल और दुकान के सभी राशन लूट लिये. दुकान का राशन लूटने के बाद बंदूक दिखाकर पत्नी मीणा को कमरे से बाहर निकाल कर आलमीरा में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये, 60 भर चांदी और दो भर सोना, एक अंगूठी लूट ली. अपराधी तीन मोबाइल भी लेकर चले गये. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए जेवरात और रुपये इकट्ठे किये थे. डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस आने के बाद लोकेशन के आधार पर घर के बाहर दो मोबाइल को रात में ही बरामद किया गया जबकि सुबह तीसरा मोबाइल भी क्रशर के पास बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी होटल और दुकान में रखे साबुन और राशन के अलावा एक जार में रखा 10 लीटर पेट्रोल भी ले गये हैं. नयन ने मंगलवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. क्या कहती है पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. सुमित कुमार भगत, थाना प्रभारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version