प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा गोड्डा एनएच 133 पर बारीडीह के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार कर सड़क पर ही पलट गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाने को सूचना दी तथा एंबुलेंस को खबर की गयी. घायल सभी लोगों को एंबुलेंस से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों की पहचान सचिन कुमार 25 वर्ष, किशन कुमार 15 वर्ष, वीणा देवी 45 वर्ष, तरोही कुमारी 31 वर्ष एकचारी भागलपुर निवासी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि सभी एकचारी से देवघर पूजा करने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्काॅर्पियो गोड्डा से तेज रफ्तार में हंसडीहा के तरफ जा रही थी, जो बारीडीह गांव के सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गयी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर स्काॅर्पियो (बीआर 10पीए 7568) जब्त कर थाने ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें