हंसडीहा. हंसडीहा के शीतला मंदिर रोड में पिछले सोमवार की आधी रात हथियार के बल पर भीषण डकैती हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले एक भी अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है, जिसे मामले का शीघ्र खुलासा करने का आदेश मिला है. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ जरमुंडी अमित कच्छप कर रहे हैं. थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना स्थल के निकटतम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. घटना में ज्वेलर्स विक्रेता संजीत कुमार प्रभाकर के मकान को निशाना बनाया गया. आधी रात एक अपराधी ने पीछे के दरवाजे से बाउंड्री पार कर प्रवेश किया, फिर दरवाजे का ताला तोड़कर सभी डकैत घर के अंदर घुस आए. अपराधियों ने घर में मौजूद सभी लोगों को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया और लूटपाट की. कुल 8 डकैत घर में घुसे थे और लोहे की बक्से से 6 लाख 41 हजार के जेवरात लूट लिए. वारदात के बाद सभी अपराधी पीछे के दरवाजे से फरार हो गए. घटना के दो दिन बाद स्थानीय विधायक प्रदीप यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद वहीं से पुलिस अधीक्षक को फोन कर त्वरित कार्रवाई की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें