प्रतिनिधि, गोपीकांदर पति द्वारा चाकू मारकर घायल की गयी महिला शिवरतिया देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह बीते 11 मई से दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी. गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे 9 वर्षीय बेटा आकाश राय और 7 वर्षीय प्रकाश राय को छोड़ गयी है. घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के झरियापानी गांव की है. 11 मई की सुबह करीब 4 बजे घरेलू विवाद के दौरान पति मिथुन राय ने शिवरतिया के पेट में चाकू घोंप दिया था और फरार हो गया था. पहले उसे गोपीकांदर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर रविशंकर प्रसाद ने दुमका रेफर कर दिया. शिवरतिया देवी के पिता बद्री राय ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 10 साल पूर्व पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के कदमपुर निवासी मिथुन राय से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होते रहा. जनवरी में भी मारपीट और गर्म पानी डालने की घटना हुई थी. इसके बाद परिजन बेटी को मायके झरियापानी ले आये थे. सुलह के बाद उसे फिर ससुराल भेजा गया, लेकिन झगड़े नहीं रुके. मार्च में शिवरतिया को दोबारा मायके लाया गया. इसके बाद मिथुन राय भी वहीं आकर रहने लगा था. 11 मई को अचानक विवाद के दौरान मिथुन ने चाकू से वार कर दिया और फरार हो गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें