कृष्ण पक्ष चतुर्थी को बासुकिनाथ में गूंजा अखंड रामधुन

बिहार के विभिन्न जिलों से बासुकिनाथ पहुंचा 1100 भक्तों का जत्था

By ANAND JASWAL | April 17, 2025 5:26 PM
an image

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को बासुकिनाथ के दरबार में बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर भजन कीर्तन एवं रामधुन के साथ नाचते-गाते पैदल संकीर्तन करते रथ यात्रा के साथ बासुकिनाथ पहुंचे. इसमें शामिल रामजीवन महतो ने बताया कि उनके जत्थे में कुल 1100 भक्त शामिल हैं. अजगैबीनाथ से जल भर कर यात्रा प्रारंभ हुई. जत्थे के सदस्य मनोज कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियों में सवार होकर वे सभी रामधुन पर नाचते गाते अखंड संकीर्तन करते हुए बाबाधाम में पूजा करने के बाद कठिन पदयात्रा के पश्चात सभी भक्त गुरुवार को बासुकिनाथ पहुंचे. भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया. अखंड रामधुन का मंदिर प्रांगण में समापन हो गया. यात्रा में बिहार के भागलपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, गोड्डा सहित विभिन्न जिलों से भक्तजन शामिल थे. अखंड रामधुन से बाबा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version