एकल गीत में देवघर की अंशिका व भाषण में पीजी के राहुल नंदी रहे विजेता

सिदो कान्हु मुर्मू विवि में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. हूल दिवस पर कल पारितोषिक वितरण किया जायेगा.

By ANAND JASWAL | June 28, 2025 7:16 PM
feature

संवाददाता, दुमका. हूल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के परिसर में कई गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. शनिवार को कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांडिर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी कला, ज्ञान एवं रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच देना था, बल्कि हूल आंदोलन की ऐतिहासिक विरासत को याद कर उसे जन-जन तक पहुंचाना भी था. विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न भागों में ये प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं. मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पीजी विभाग की पूनम सोरेन, साहिबगंज कॉलेज की गिन्नी अनुजा और आरडी बीएम की मुस्कान कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में पीजी विभाग को प्रथम, एसपी महिला कॉलेज को द्वितीय और एसपी कॉलेज एवं आरडी बीएम कॉलेज को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शैक्षणिक भवन के विभिन्न कक्षों में एकल गीत, समूह गान, भाषण, क्विज और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. एकल गीत प्रतियोगिता में देवघर कॉलेज की अंशिका, पीजी विभाग के मोबिन संसारी और जामताड़ा कॉलेज के अमित हांसदा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. समूह गान प्रतियोगिता में पीजी इंग्लिश विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एसपी महिला कॉलेज और साहिबगंज कॉलेज को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में पीजी विभाग के राहुल नंदी, साहिबगंज कॉलेज के अभिषेक कुमार ओझा और आरडीएम कॉलेज की जोतिका रावत विजेता बने. चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा शर्मा (पीजी इंग्लिश), लिशा कुमारी (देवघर कॉलेज) और शबनम कुमारी (गोड्डा कॉलेज) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं. रंगोली प्रतियोगिता, जो विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन-2 के गलियारे में हुई थी, जिसमें पीजी कॉमर्स की सुषमा हेम्ब्रम को प्रथम, साहिबगंज कॉलेज की अंकिता कुमारी को द्वितीय और गोड्डा कॉलेज की सुमिता सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. क्विज प्रतियोगिता में पीजी इंग्लिश के नितेश और रूपेश को प्रथम, गोड्डा कॉलेज की मिथुन को द्वितीय तथा जामताड़ा कॉलेज के तापस और सोमलाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 30 जून को आयोजित होने वाले हूल दिवस के मुख्य समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा औपचारिक रूप से सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version