बाजार से यूरिया, डीएपी व बीज की खरीदारी कर रहे किसान, बढ़ रही खेती में लागतप्रतिनिधि, रानीश्वर
क्या कहते हैं किसान
बच्चू मंडल, महेशबथान खेती के लिए बाजार से खाद खरीदने के लिए धान बेचना पड़ रहा है. बाजार में धान की कम है और खाद की कीमत ज्यादा है. बाजार में स्वर्ण प्रभेद का धान 1800 से 1860 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है.
दीनबंधु दास, पाथरासरकार की ओर से पंचायतों में एक के बाद लैंप्स का भवन निर्माण कराया जा रहा है, पर लैंप्स से किसानों को लाभ मिले इसके लिए किसी भी ओर से पहल नहीं की जा रही है. लैंप्स का भवन शोभा की वस्तु बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है