सहायक शिक्षकों ने की समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग

झारखंड के सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में हैं. चार अगस्त को विधानसभा घेराव की चेतावनी. सहायक शिक्षकों ने विधायक देवेंद्र कुंवर को ज्ञापन सौंपा.

By ANAND JASWAL | July 19, 2025 9:06 PM
an image

बासुकिनाथ/नोनीहाट. झारखंड के सहायक अध्यापक एक बार फिर वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक अध्यापकों ने विधायक देवेंद्र कुवर को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. शिक्षक सहदेव मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 4 अगस्त को एक दिवसीय विधानसभा घेराव किया जाएगा और इस बार आंदोलन आर-पार की लड़ाई होगी. सहायक अध्यापकों का कहना है कि वे पूरी तरह प्रशिक्षित हैं, आकलन उत्तीर्ण हैं और जेटेट व सीटेट पास हैं, फिर भी उन्हें अब तक पूर्ण वेतनमान नहीं मिला है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार के सहायक शिक्षकों को वेतनमान मिल सकता है, तो झारखंड के शिक्षकों को क्यों नहीं. उनके अनुसार, वे पिछले 20 से 22 वर्षों से सरकारी शिक्षकों की तरह पढ़ाई, चुनाव ड्यूटी, बीएलओ, जनगणना और सर्वे जैसे कार्यों में बराबर भागीदारी कर रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि “समान कार्य के लिए समान वेतन ” का सिद्धांत सभी पर लागू होना चाहिए. यह उनकी वैधानिक और नैतिक मांग है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब बिना वेतनमान के कोई समझौता नहीं होगा. यदि संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी ठोस रणनीति बनाती है, तो सरकार को झुकना ही पड़ेगा. मौके पर सहायक शिक्षक सहदेव मंडल, मनोज कुमार साह, अशोक यादव, पवन कुमार राउत, तुफानी प्रसाद यादव, शशिकांत प्रसाद, रूपेश कुमार, संतोष कुमार दर्वे, राजेंद्र मांझी, पवन कुमार सिंह, कारू मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, सुदर्शन राय, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version