दुमका : कोहबर में गये बाबा फौजदारीनाथ आज फाल्गुन पूर्णिमा में निकलेंगे
फाल्गुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 4:14 AM
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सोमवार को कोहबर से बाहर निकलेंगे बाबा फौजदारीनाथ. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दूसरे दिन से माता पार्वती के साथ एक पखवारे तक भोलेनाथ कोहबर गृह में विराजमान रहते हैं. परंपरा के मुताबिक फाल्गुन पूर्णिमा पर कोहबर घर से निकलकर भगवान शिव व माता पार्वती अपने-अपने मंदिर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. मंदिर के पुरोहित पंडित प्रेमशंकर झा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भोलेनाथ की प्रतीकात्मक त्रिशूल को पीतांबरी धोती और रुद्राक्ष माला के साथ नगर भ्रमण के पश्चात माता पार्वती के साथ कोहबर घर में प्रवेश कराया गया था. यहां 15 दिनों तक दोनों के साथ रहने के बाद फाल्गुन पूर्णिमा के मौके पर मंदिर के पुजारी के द्वारा परंपरागत तरीके से शभगवान शिव के प्रतीकात्मक त्रिशूल को कोहबर से निकालकर पुनः गर्भगृह के अंदर ले जाया जााता है. वहीं बाबा मंदिर के गर्भगृह में अधिवास पूजन से बिछाया गया पलंग भी हटा दिया जाता है. बाबा एवं पार्वती मंदिर के गुंबद पर शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए गठबंधन व ध्वजा को उतारकर नए ध्वजा एवं गठबंधन को चढ़ाया जायेगा. इस अवसर पर उतारे गए ध्वजा एवं गठबंधन को प्रसाद स्वरूप प्राप्त करने के लिए भक्तों में होड़ लगी रहती है.
फाल्गुन पूर्णिमा आज श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी
फाल्गुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा ने बताया कि मंदिर का पट चार बजे भोर में खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं की जलार्पण करने की संभावना है. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है.
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना
यूपी उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना की. मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा कराया. उन्हें पंडित सुबोधकांत झा, कुंदन पत्रलेख, आशीष कुमार, अशोक मिश्रा ने मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा अर्चना एवं वैदिक आरती करायी. उन्होंने मंदिर की पूजन व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. कहा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उन्हें आत्म बल मिलता है. भोलेनाथ तो दयालु है वे अपने भक्तों की सुनते हैं. साक्षी महाराज ने इस मौके पर बाबा फौजदारीनाथ से पूरे भारतवर्ष की उन्नति, खुशहाली की मंगलकामना की गुहार लगाई. मौके पर मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, पुलिस कर्मी कुंदन कुमार एवं मंदिर के कर्मी मौजूद थे.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .