Basant Soren vs Sunil Soren: हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को दुमका में मिल रही कड़ी टक्कर

Basant Soren vs Sunil Soren Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हेमंत सोरेन के भाई और झामुमो के दुमका प्रत्याशी बसंत सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली है.

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 12:41 PM
an image

Basant Soren vs Sunil Soren : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को कड़ी टक्कर मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बसंत सोरेन के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं.

बसंत सोरेन को 8 राउंड के बाद मिले 32,854 वोट

दुमका विधानसभा सीट पर 21 में से 8 राउंड की गिनती हो चुकी है. शुरुआती मतगणना में सुनील सोरेन से पिछड़ने के बाद बसंत सोरेन ने बढ़त बना ली है. बसंत सोरेन 871 मतों से आगे चल रहे हैं. बसंत को अब तक 32,854 वोट मिले हैं. सुनील सोरेन को 31,983 वोट मिले हैं.

दुमका विधानसभा सीट पर हुई थी 70.56 फीसदी वोटिंग

दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 70.56 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे. वर्ष 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी, तो बसंत सोरेन उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version