बासुकिनाथ में 1.76 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण

आखिरी सोमवारी को आस्था और विश्वास का उमड़ पड़ा सैलाब

By RAKESH KUMAR | August 4, 2025 10:57 PM
an image

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के 25वें दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि आखिरी सोमवारी को फौजदारी बाबा के दरबार में आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा. मेला आस्था, संस्कृति और सामूहिक भक्ति का प्रतीक है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1.76 लाख कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ के अरघा में जल डालकर मंगलकामना की. कांवर यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि त्याग, आत्म-अनुशासन और अटूट विश्वास को दर्शाता है. यह भक्तों के लिए श्रद्धा, तप और शिवभक्ति का प्रतीक है. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. इस पावन तिथि पर श्रद्धालु फौजदारी बाबा पर अरघा में जलार्पण कर पुण्य के भागी बने. अंतिम सोमवारी को बासुकिनाथधाम पूरी तरह से केसरिया रंग में सराबोर दिखा. कांवरियों के स्वागत के लिए अंतिम सोमवारी पर मंदिर को फूलों से सजाया गया. अहले सुबह पुरोहित पूजा के बाद 2 बजकर 50 मिनट पर जलार्पण जैसे ही शुरू हुआ. श्रद्धालुओं की कतार बढ़ती चली गयी. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर भक्तों ने अरघा से जलार्पण किया. लाल पीले एवं केसरिया रंग के वेश में बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु हाथ में गंगाजल लिए बाबा मंदिर की ओर जाते दिखे. हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से भोलेनाथ की नगरी गुंजायमान हो रही थी. सरकारी पूजा के बाद अरघा में जल डालने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट वह मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. सोमवार को बैद्यनाथ धाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंचेगी. महिला श्रद्धालुओं ने भी कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारु रुप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. सावन सोमवारी को कांवरियों की कतार दर्शनयीटिकर रिंग रोड होते हुए शिवगंगा कांवरिया रूट लासइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, फलाहारी धर्मशालास, संस्कार मंडप होते हुए भक्तों की कतार मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया. कांवरियों की कतार में घुसपैठ को रोकने के लिए पुलिस की व्यवस्था थी. कांवरियों को पानी पिलाने के लिए स्वयंसेवी संस्था के कई शिवभक्त लगे थे. 30,636 हजार कांवरियों ने बाह्य काउंटर से की पूजा मंदिर प्रबंधन के अनुसार 30 हजार 636 महिला पुरुष कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर जल डाला. जलार्पण काउंटर पर भी कांवरियों की लंबी कतार लगी थी. शिवभक्तों ने टीवी स्क्रीन पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर यहां जलार्पण किया. पाइप द्वारा यह जल सीधे शिवलिंग पर गर्भगृह में गिरता है. छतीसगढ़ के राजीव सिंह, मनोहर सिंह, पूनम देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा जलार्पण की यह व्यवस्था बेहतर है. मंदिर प्रबंधन को 15,85,430 रुपये की हुई आमदनी शिव मंदिर न्यास परिषद को सावन की आखिरी सोमवारी को विभिन्न स्रोतों से 15,85,430 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर गोलक से 1,60,430 रुपये व अन्य स्रोतों से 5,417 रुपये मंदिर को आमदनी हुई. मंदिर में 270 ग्राम चांदी प्राप्त हुए. गोलक से निकले राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन सभागार में अधिकारियों के समक्ष सीसीटीवी की निगरानी में की गयी. 4750 कांवरियों ने किया शीघ्रदर्शनम शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत सावन की आखिरी सोमवारी को 4750 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास पर्षद, बासुकिनाथ को 14 लाख 25 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. मंदिर सिंह द्वार से श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस व्यवस्था से कांवरिया खुश हैं. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर कांवरियों ने प्रसन्नता व्यक्त की. 6336 डाक बम ने किया जलार्पण सावन की अंतिम सोमवारी को 6336 डाक बम कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. हंसडीहा में मिले डाक बम टोकन को मंदिर सिंह द्वार पर प्रतिनियुक्त अधिकारी ने प्राप्त किया. मंदिर प्रांगण स्थित महिला प्रवेश द्वार वीआइपी गेट से उन्हें गर्भगृह में प्रवेश कराकर सुलभ जलार्पण कराया. भागलपुर के बरारी स्थित गंगाजी घाट से जल उठा कर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए एवं डाक बम के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दी. भागलपुर की कांवर मंडली ने की बाबा की आरती बासुकिनाथ. सावन की आखिरी सोमवारी को भागलपुर के कांवरिया मंडली ने शीघ्रदर्शनम टोकन लेकर अरघा में जलार्पण किया. मंदिर परिसर में आरती की. जलार्पण के बाद उत्साहित कांवरिया भोलेनाथ के भक्ति में गीत गाये. भक्तों ने बताया कि आठ वर्षों से सावन में फौजदारी बाबा का दरबार में पूरी मंडली के साथ जलार्पण के लिए आते रहे हैं. बरारी से जल उठाकर सावन के प्रत्येक सोमवारी को बासुकिनाथ में भोलेबाबा के पास पहुंचते हैं. भोलेनाथ से अर्जी लगाने भक्तों की मंडली पहुंचे हैं. मंडली के सदस्य राहुल गुप्ता, पिंटू कुमार, विकास कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि फौजदारी बाबा का पूजा आरती कर मन को बड़ा सुकून मिलता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version