रानीश्वर. पंचायत दिवस पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पाथरा व आसनबनी पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. पाथरा पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव उपस्थित पाये गये, जबकि मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत मोबिलाइजार अनुपस्थित पाये गये. उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने से स्पष्ट हुआ कि इस महीने में मुखिया एक भी दिन उपस्थित नहीं हुईं है. इसके लिए मुखिया व रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण किया गया है. वहीं आसनबनी पंचायत सचिवालय मे पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित पाये गये. कुछ देर बाद मुखिया भी पहुंचे. एक भी पंचायत मोबिलाइजार उपस्थित नहीं पाये गये. पंचायत सचिवालय की उपस्थिति पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है. साफ-सफाई भी नहीं हो रही है. पंचायत सचिवालय में बिना किसी आदेश के एक अन्य व्यक्ति को आवासन के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया गया है. मुखिया व पंचायत सचिव को तत्काल ऐसे व्यक्ति को हटाने का निर्देश दिया गया. पंचायत सचिवालय की साफ-सफाई कराने तथा उपस्थिति पंजी संधारण करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें