डांडो के दामोडीह में गुरुकुल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

गुरुकुल छात्रों में बचपन से ही अच्छे संस्कार डालने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा.

By ANAND JASWAL | June 6, 2025 8:25 PM
an image

रामगढ़. प्रखंड के डांडो पंचायत के दामोडीह गांव में देवगुरु फाउंडेशन गुरुकुल का निर्माण कराएगा. गुरुकुल निर्माण के लिए शुक्रवार को निर्जला एकादशी की शुभ तिथि में भूमि पूजन समारोह किया गया. फाउंडेशन के सचिव संदीप कुमार के अनुसार गुरुकुल छात्रों में बचपन से ही अच्छे संस्कार डालने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा. यहां भारतीय सनातन संस्कृति के वातावरण में अंग्रेजी माध्यम से सभी विषयों की पढ़ाई होगी. भवन निर्माण का कार्य वर्ष 2025 के दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा जनवरी 2026 से गुरुकुल में नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए गुरुकुल के शुल्क में छूट दी जाएगी. साइबर फ्रॉड के लिए दूर-दूर तक कुख्यात हो चुके रामगढ़ प्रखंड के दामोडीह में शिक्षा की ज्योति जगाने के लिए गुरुकुल की स्थापना की सूचना से आसपास के प्रबुद्ध ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है. संदीप कुमार के अनुसार पूरा परिवार संतमत सत्संग में दीक्षित है तथा गुरुकुल का संचालन संतमत के सिद्धांतों के आधार पर किया जाएगा. गुरुकुल में छात्रावास की व्यवस्था भी रहेगी. बालक एवं बालिकाओं के लिए छात्रावास अलग-अलग रहेगा. गुरुकुल में नर्सरी कक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक dh पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version