लीड : नपं में टोल टैक्स वसूली के लिए लगी 2.06 करोड़ की बोली

बासुकिनाथ नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा खुली डाक के माध्यम से बंदोबस्ती की गयी. नपं प्रशासक अजमल हुसैन की मौजूदगी में छह लोगों ने भाग लिया. नपं प्रशासक श्री हुसैन ने बताया कि वाहनों से नपं बासुकिनाथ क्षेत्र प्रवेश शुल्क वसूली एवं पार्किंग शुल्क वसूली के लिए बंदोबस्ती की गयी.

By ANAND JASWAL | April 8, 2025 8:48 PM
an image

डाक. सुरक्षित राशि से 1.21 लाख अधिक बोली लगा कर सुबोध पंडा ने अपने नाम किया

बासुकिनाथ नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा खुली डाक के माध्यम से बंदोबस्ती की गयी. नपं प्रशासक अजमल हुसैन की मौजूदगी में छह लोगों ने भाग लिया. नपं प्रशासक श्री हुसैन ने बताया कि वाहनों से नपं बासुकिनाथ क्षेत्र प्रवेश शुल्क वसूली एवं पार्किंग शुल्क वसूली के लिए बंदोबस्ती की गयी. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बासुकिनाथ में मई 2025 से मार्च 2026 तक टोल टैक्स सह वाहन प्रवेश शुल्क तय किया गया. बोली की शुरुआत सुरक्षित राशि 2.05 करोड़ से शुरू हुई. सुबोध कुमार पंडा ने 2 करोड़ 6 लाख 21 हजार की सर्वाधिक बोली लगाकर तीसरी बार टोल टैक्स की बंदोबस्ती अपने नाम कर लिया, जबकि अशोक खिरहर ने 2 करोड़ 6 लाख 10 हजार की बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार एक लाख 21 हजार रुपये की ज्यादा बोली लगी. बोली लगाने वालों में अजय कृष्ण झा, रोहित कुमार मंडल, आनंद शंकर झा, अजय कुमार झा ने 51.25 लाख की सुरक्षित राशि का बैंक डीडी जमाकर बंदोबस्ती में भाग लिया. नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने नपं द्वारा निर्धारित दर पर वसूली करने व एक माह श्रावणी मेला को छोड़कर टॉल वसूली करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, हिमांशु मिश्रा, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, कनीय अभियंता पिंटू यादव, राजकुमार, सुशांत मिश्र, सहायक भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, कुंदन किशोर, दुर्गेश कुमार, अनूप मंडल, अशोक यादव, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

वाहन प्रवेश व पार्किंग शुल्क वसूली के लिए स्थल चिह्नित

नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली के लिए नपं क्षेत्र के गरडी, सरडीहा, अंबा, नोनीहाट पथ में लठियाजोरिया के निकट, काली मंदिर बासुकिनाथ, ताराजोरिया तारा मंदिर रोड, गायत्री मंदिर के सामने बैरियर लगाकर वसूली की जा सकती है, वहीं बासुकिनाथ बस पड़ाव, नपं बासुकिनाथ कार्यालय के सामने, भागलपुर बस पड़ाव, क्यू कॉम्प्लेक्स के पास वाहनों का पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली की जायेगी. स्थल पर दर तालिका लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version