जामा. दुमका-भागलपुर मुख्यमार्ग पर जामा प्रखंड क्षेत्र के महारो स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे बड़े वाहनों के परिचालन में काफी असुविधा का सामना चालकों को करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी गड्ढे के कारण लगभग एक घंटे जाम की स्थिति बन गयी. जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, तब जाम पर नियंत्रण पाया जा सका. उन्होंने बताया कि सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण गाड़ी को चालक दाहिने-बायें से काटकर निकलना चाहते हैं. इसी बीच कोई दूसरी गाड़ी घुस जाने से जाम की स्थिति बन जाती है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने से छोटी चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. आवश्यक सेवा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि गाड़ी को यथा शीघ्र पासिंग कराने के लिए थाना प्रभारी अजित कुमार को इस दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें