24 जून को जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में रविवार को अग्रसेन भवन में हुई, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं दुमका जिला चुनाव अधिकारी प्रकाश सेठ मौजूद थे.

By ANAND JASWAL | June 22, 2025 7:31 PM
feature

जिलास्तरीय सांगठनिक बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले संवाददाता, दुमका भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में रविवार को अग्रसेन भवन में हुई, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं दुमका जिला चुनाव अधिकारी प्रकाश सेठ मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता अभियान, बूथ सशक्तीकरण एवं जनसंपर्क को लेकर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया. उन्होंने संगठन विस्तार की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. साथ ही कहा गया कि 24 जून को भाजपा दुमका जिला के हर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली. ताकि राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनभावनाओं को मुखर किया जा सके. 30 जून को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती को जिले भर में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता व्यापक रूप से भाग लेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा का संगठन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. हर कार्यकर्ता को जनसेवा के संकल्प के साथ समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और विपक्ष के झूठे प्रचार का तथ्यात्मक जवाब देने का भी आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन,सुरेश मुर्मू,अंजुला मुर्मू,अमिता रक्षित,शर्मिला सोरेन, अमरेंद्र सिंह,महामंत्री मनोज पांडे,पवन केसरी,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह बिट्टू,बबलू मंडल, पिंटू साह, मार्शल ऋषिराज टुडू, विवेकानंद राय, जिला मंत्री कालेश्वर लायक, जीतलाल राय, सोनी हेंब्रम, पिंटू अग्रवाल, गोपीनाथ दत्ता, सुजीत यदुवंशी, दीप्तांशु कोचगवे, रूपेश मंडल, ममता साह, श्रीधर दास, फारुख अनवर, रमेश मुर्मू, मृणाल मिश्रा, ओम केसरी, रुद्रनाथ गोराई, सहदेव मरांडी, गणपति पाल, दीपक स्वर्णकार, नरेश चंद्र मंडल, नवल किशोर मांझी, राजू दर्बे, अनूप कुमार, मुरलीधर मंडल, नकुल साह, टिंकू गण, गायत्री जायसवाल, प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version