आह्वान. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, बोले पूर्व सांसद सेना के शौर्य पर देशवासियों को करना चाहिए गर्व : सुनील सोरेन प्रतिनिधि,दुमका नगर भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश की रक्षा में समर्पित वीर सैनिकों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा की शुरुआत यज्ञ मैदान से, टीन बाजार चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाली गयी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना था. तिरंगा यात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन शामिल हुए. यात्रा में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सैनिकों के परिजन, विभिन्न सामाजिक संगठन, छात्र, शिक्षक, पार्टी कार्यकर्ता और दुमका के आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए.यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा लहरा रहा था. लोग भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है. यह यात्रा उनके शौर्य को सम्मान देने की हमारी छोटी-सी कोशिश है.पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि सेना केवल हमारी सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि देशवासियों के आत्मविश्वास और गौरव की भी रक्षा करती है. आज हर भारतवासी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व है. हम सैनिकों को सिर्फ सलाम नहीं करते, बल्कि उन्हें दिल से धन्यवाद भी देते है. भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के अद्वितीय साहस, अनुशासन और रणनीतिक कुशलता का प्रतीक है. तिरंगा यात्रा हमारे वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का विनम्र प्रयास है. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया मौके पर पूरविकांत मिश्रा, निवास मंडल, सुरेश मुर्मू, परितोष सोरेन, अंजुला मुर्मू, अमरेंद्र सिंह, शर्मिला सोरेन, अमिता रक्षित, मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह, बबलू मंडल, पिंटू साह, गुंजन मरांडी, पिंटू अग्रवाल, ओम केसरी, दीप्तांशु कोचगवे, रूपेश मंडल, बिमल मरांडी, मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, सहदेव मरांडी, गणपति पाल, मुरलीधर मंडल, बिक्की राउत, मनीष सिंह, दीपक स्वर्णकार, रामवतार भलोटीया, मनोज साह, श्रीधर दास, फारुख अनवर, दिनेश सिंह, नीतू झा, प्रवीण सिंह, शैलेश राव, महेंद्र मंडल, नीतू झा, संजय जोशी, कारण राय, शैलेश राव, अनूप कुमार, मनोज साह, प्रवीण सिंह, बालकृष्ण पांडे, पूर्व सैनिक ऋषिकेश गुप्ता, खोखन जी, मनोज घोष, अमन राज, कुश पाल, अजय सिंह, प्रवीण भदौरिया, टिंकू गण, बालमुकुंद ठाकुर, मुरली मंडल, अनूप सिंह, विश्वनाथ राय, भुवनेश्वर टुडू, इंद्रजीत कुमार, गोविंद दान, बीरेंद्र मरांडी समेत सामाजिक संगठन कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें