मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निपेनिया गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निपेनिया गांव के पास कार पेड़ में जा टकरायी. हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गये. दुमका-नाला मुख्य पथ के निपेनिया में हादसा सोमवार को हुई. बता दे कि गोड्डा निवासी अशोक कुमार यादव अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ दुर्गापुर जा रहे थे. मुख्यपथ किनारे होटल के पास जब कार पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में चालक अशोक कुमार यादव की कार असंतुलित होकर सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्से के परखच्चे उड़ गया. हालांकि कार में सेफ्टी फीचर्स सक्रिय हो जाने से बड़ा हादसा टल गया. कार चालक अशोक कुमार यादव को छिटपुट चोट आयी है. पर उनकी पत्नी रेखा देवी को सिर और पैर में गंभीर चोट आयी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. स्थिति को देखते हुए घायल दंपती की सहायता की. ग्रामीणों ने निजी वाहन की व्यवस्था कर घायल रेखा देवी को इलाज के लिए दुर्गापुर भेज दिया. मौके पर मसलिया पुलिस भी पहुंची थी.
संबंधित खबर
और खबरें