मसलिया. थाना क्षेत्र दलाही हाइस्कूल मोड़ के पास मंगलवार दोपहर बाद कार एलपीजी टैंकर में जा टकरायी. वजह सड़क निर्माण के दौरान स्पीड ब्रेकर को आधा बना कर छोड़ दिया जाना बताया जा रहा है. बता दें कि टैंकर दुर्गापुर से दुमका जा रहा था. इसी बीच दुमका से जा रही कार दलाही हाइ स्कूल मोड़ के पास ब्रेकर में असंतुलित होकर टैंकर से टकरा गयी. कार में पांच लोग सवार थे. कार चालक रवि नंदन ठाकुर के सिर में चोट आयी है. बाकी सभी सवारी सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण अधूरा स्पीड ब्रेकर रहा. हादसे की सूचना पर पुलिस बल पहुंची. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द सड़क दुरुस्त करायी जाये. सभी स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुरूप ही बने, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
संबंधित खबर
और खबरें