पुलिस पर पथराव मामले में 31 लोगों पर केस दर्ज, छह गिरफ्तार

मृतक के तीन बेटे भी हैं नामजद, 20-25 अज्ञात को भी बनाया गया आरोपी

By RAKESH KUMAR | July 21, 2025 10:46 PM
an image

हंसडीहा/ दुमका. जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा में रविवार को सड़क हादसे में भोला प्रसाद मंडल की मृत्यु मामले में सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने गयी पुलिस पर हमला करने मामले में पुलिस ने मृतक भोला मंडल के तीन पुत्र गणेश मंडल, भारतेंदु कुमार व भागीरथ मंडल समेत 31 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि रविवार शाम हंसडीहा-भागलपुर हाइवे को बनियारा के पास ग्रामीणों ने जाम कर दिया था. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि हंसडीहा पुलिस की गश्ती वाहन ने मोटरसाइकिल से दूध लाने जा रहे भोला मंडल को ठोकर मार दी. पुलिस वाहन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए देवघर जाने के दौरान भोला मंडल की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र गणेश मंडल ने देवघर पुलिस को दिये फर्द बयान में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत को जिम्मेदार बताया था, पर दो दिनों बाद इल्जाम पुलिस पर लगाने लगा. इस घटना में सहायक आरक्षी सिकंदर मंडल व सोनू कुमार साह और चौकीदार शिवनंदन महतो समेत अन्य पुलिस वाले घायल हुए हैं. सोमवार सुबह एसडीपीओ अमित कच्छप के नेतृत्व में सरैयाहाट व हंसडीहा पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अभियान शुरू किया. इस दौरान छह नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की सूची : गणेश मंडल, भारतेंदु कुमार, भागीरथ मंडल, रितेश कुमार, भरत कुमार मरीक, मनीष कुमार, भोली रवानी, रामदेव मंडल, अनिरुद्ध साह, शुभम साह, मुन्ना मरिक, सोनू मरिक, सागर कुमार, शंकर पंडित, अशोक पंडित, गुलशन पंजियारा, रौशन पंजियारा, प्रह्लाद पंजियारा, निर्मल पंजियारा, जीवन पंजियारा, प्रदीप पंजियारा, निरोध पंजियारा, लालू यादव, सुंदर मंडल, पीयूष साह (सभी बनियारा) अदिल नवाब उर्फ नवाब अंसारी, अजय कुमार (दोनों हंसडीहा) लखन कापरी, संतोष कापरी (दोनों कसवा) संजय सिंह और अभिजीत वर्मा (दोनों हबीबपुर भागलपुर बिहार) शामिल हैं. सड़क जाम और पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ एसआइ लालदेव उरांव ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपियों में संजय सिंह, अभिजीत वर्मा, अशोक पंडित, शंकर पंडित, गुलशन पंजियारा व पीयूष साह के नाम शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version