दुमका के अग्रसेन भवन में भाजपाइयों ने मनायी रानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती संवाददाता, दुमका भाजपा द्वारा मंगलवार को दुमका के अग्रसेन भवन में रानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने रानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह न्याय, सेवा और लोक कल्याण की अद्भुत मिसाल थीं. अपने प्रशासनिक कार्यों और समाजसेवा से यह सिद्ध कर दिया कि नारी शक्ति कभी कमजोर नहीं होती. उनके जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, परोपकार और नेतृत्व क्षमता की सीख मिलती है. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि रानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन से हमें यह सीखने को मिलता है कि समाज सेवा और परोपकार ही सच्चा धर्म है. उन्होंने कहा कि रानी अहिल्या बाई ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया. समाज को एक नयी दिशा दी. भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे उनके पदचिह्नों पर चलकर जनकल्याण की भावना को और मजबूत करें. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि रानी अहिल्या बाई ने अन्नक्षेत्र, धर्मशालाओं और मंदिरों का निर्माण कर समाज को सशक्त बनाने का काम किया. रानी अहिल्या बाई का त्याग और समर्पण आज के समाज के लिए भी अनुकरणीय है. भाजपा कार्यकर्ता उनके आदर्शों का पालन कर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन, निवास मंडल, अमिता रक्षित, अमरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता साह, मनोज पांडे, पवन केसरी, धर्मेंद सिंह, बबलू मंडल, मार्शल ऋषिराज टुडू, रघुनाथ दत्ता, जीतलाल राय, कालेश्वर लायक, गुंजन मरांडी, पूनम देवी, गोपीनाथ दत्ता, दीप्तांशु कोचगवे, दिनेश सिंह, रूपेश मंडल, ओम केसरी, भृगुनाथ यादव, मनोज साह, फारुख अनवर, नीतू झा, पूनम भगत, बिमल मरांडी, प्रवीण सिंह, अमन राज, मनीष कुमार, दीपक स्वर्णकार, मृणाल मिश्रा, माइनो मुर्मू, कुश कुमार पाल, सुनील हेंब्रम, गायत्री जायसवाल, गणपति पाल, मणिलाल गृही, नवल किशोर मांझी, रुद्रनाथ गोराई, राजू दर्बे, अभिजीत सुमन, तरुण नंदी, अजय सिंह, साहेब मिश्रा, विश्वनाथ राय, केशव गुप्ता, वीरेंद्र मरांडी, इंद्रजीत कुमार, अमरनाथ पंडा, सुमित कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल हुए. झारखंड में शराबबंदी पर विचार करे हेमंत सरकार एक तरफ जहां झारखंड सरकार आने वाले दिनों में शराब बिक्री को लेकर मंथन कर रही है. इसके बिक्री के लिए योजनाएं बन रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपाइ राज्य में शराब की पूर्णबंदी की बात कह रहे हैं. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने हमेशा यही कहा कि शराब झारखंड के लिए अभिशाप है फिर आज वर्तमान सरकार के द्वारा इसके बिक्री के लिए इतनी माथापच्ची क्यों हो रही है. शराब को ही पूरी तरह से बंद करने पर विचार करना चाहिए. सरकार उसके व्यापार पर विचार करना बंद करें बल्कि ऐसी घिनौनी चीज जो झारखंड को बर्बाद करने पर तुला है , उससे बचने की कोशिश करें. कांग्रेस- झामुमो के द्वारा सरना धर्म कोड की मांग पर कहा कि सबों के सांस्कृतिक निष्ठा का विचार भारतीय जनता पार्टी करती है. आदिवासी भाई तो हमारे शुरू से अभिन्न अंग हैं. यहां का इतिहास उनके त्याग, तपस्या और बलिदान का गौरव गाथा है तो उनके लिए जो भी सांस्कृतिक संरक्षण है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सब कुछ प्रदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें