प्रतिनिधि, सरैयाहाट भारत सरकार की मुख्य लेखा नियंत्रक की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को प्रखंड की दो पंचायतों में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया. बिपिन बांगर के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड के बभनखेता और दिग्घी पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम ने दोनों पंचायतों में करीब एक दर्जन योजनाओं का भौतिक रूप से निरीक्षण किया. इसमें बभनखेता पंचायत में सुकर शेड, बारीडीह गांव में अजय सिंह का डोभा और दिग्घी पंचायत के डोंडिया में बाबूजी हांसदा का कुंआ, तिलकपुर गांव में गुणाधर मंडल का डोभा शामिल हैं. इस दौरान टीम को कई योजना पंजी संधारण नहीं मिला. ज्यादातर योजनाओं में बोर्ड गिरा दिखा. केंद्रीय टीम ने अभियंता, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों से योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जानकारी भी ली. इस दौरान डीआरडीए के पीडी चंद्रशेखर पांडे, बीपीओ कन्हैयालाल झा, एइ गुंजन कुमार मौजूद थे. इधर, रामगढ़ प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सरकार की नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम शुक्रवार को रामगढ़ पहुंची. एनएलएम टीम के सदस्य सर्वप्रथम धोबा पंचायत भवन पहुंचे. जहां उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-2021, 2021-2022, 2022-2023 तथा 2023-2024 में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के अभिलेखों का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा सम्मान पेंशन, मनरेगा के लाभार्थियों तथा मजदूरों एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से मिलकर योजनाओं से संबंधित जानकारी ली. अभिलेखों की जांच के बाद जांच टीम के सदस्य धोबा पंचायत के कुशमाहा गांव पहुंचे. प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत निर्मित सिंचाई कूप तथा सिंचाई तालाब तालाब आदि का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित योजनाओं में सूचना पट्ट लगाने तथा मनरेगा तालाबों की सफाई कराने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया. इस दौरान केंद्रीय जांच टीम के जेपी पन्त तथा देवाशीष के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार राम, अखंड आवास समन्वयक सुषमा सोरेन, पेंशन कोषांग के संजय कुमार, धोबा पंचायत की कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी, पंचायत सचिव गीतमाला कुमारी साह मौजूद थी. जांच टीम ने योजनाओं के भौतिक निरीक्षण के साथ-साथ पीएम आवास, विभिन्न पेंशन योजनाओं, मनरेगा के लाभार्थियों, मनरेगा मजदूरों, महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं तथा ग्रामीणों से बातचीत कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया.
संबंधित खबर
और खबरें