Home झारखण्ड दुमका गिरजाघरों में हुई प्रार्थना, प्रभु यीशु की उपासना डूबे अनुयायी

गिरजाघरों में हुई प्रार्थना, प्रभु यीशु की उपासना डूबे अनुयायी

0
गिरजाघरों में हुई प्रार्थना, प्रभु यीशु की उपासना डूबे अनुयायी

दुमका. उपराजधानी दुमका में प्रेम, शांति और भाईचारे के पर्व क्रिसमस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के रोमन कैथोलिक चर्च संत पॉल महागिरजाघर के अलावा बंदरजोरी मिशन चर्च, एनइएलसी चर्च डंगालपाड़ा, सीएनआई के संत अंद्रियास चर्च सहित जिले के सभी गिरजाघर प्रभु यीशु के आगमन व स्वागत में सजधज कर तैयार हैं. रंग-बिरंगे झालर, लड़ियों से सजावट की गयी है. क्रिसमस को लेकर देर रात से कई चर्च में प्रार्थना सभा शुरू हो चुकी है. बुधवार को सुबह अलग-अलग समय में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जायेंगी. दुमका के संत पॉल गिरजाघर व संत अंद्रियास चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के समय की झांकी व चरनी आकर्षण का केंद्र बनी है. शाम के आठ बजे से ही विभिन्न गिरजाघरों में लोग पहुंचने लगे हैं. प्रार्थना सभा में शिरकत कर रहे हैं. क्रिसमस कैरोल गा रहे हैं. रात के बारह बजे पभु यीशु के जन्म का उत्सव मनेगा और उसके बाद तमाम गिरजाघरों में संबंधित धर्मगुरू प्रभु यीशु का संदेश देंगे. मंगलवार को क्रिसमस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस अवसर पर केक के अलावा गिफ्ट की काफी बिक्री हुई. घरों में सजावट करने के लिए लोगों ने क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज की पोशाक, मास्क आदि खरीदे, आस-पड़ोस के बच्चों को बांटने के लिए चाकलेट और छोटे-छोटे उपहार की खरीदारी की. शहर के कई मुहल्लों व चर्च जानेवाले रास्ते को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कब-कहां कितने बजे प्रार्थना सभा दुधानी संत पॉल चर्च- 7.30 बजे एवं 9.30 बजे डंगालपाड़ा एनइएलसी-9.00 बजे संत अंद्रियास चर्च-9.00 बजे बंदरजोरी मिशन चर्च-9.00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version