प्रदर्शनी में संध्या, चित्रांकन में रिमी, स्लोगन में श्रेया और निबंध में प्रिया अव्वल संवाददाता, दुमका दुमका सदर प्रखंड बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय दुमका में मादक पदार्थों की सेवन की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी व अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका सदर अमर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम को दो सत्रों में आयोजित किया गया. इसके प्रथम सत्र में प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण और संबंधित विद्यालय के नोडल शिक्षक नीरज कुमार के द्वारा पीपीटी और वीडियो फिल्म के माध्यम से मादक पदार्थों के विभिन्न प्रकार और उसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव कि बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कुचक्र से खुद बचने और अपने आसपास के दूसरे लोगों को भी बचाने के तौर तरीके व उसको लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया. बाल विकास परियोजना की प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण के संयोजन में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चित्र प्रदर्शनी, चित्रांकन, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. सइमें संबंधित स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया. महिला पर्यवेक्षिका पाले किस्कू और स्कूल की शिक्षिका कनकलता टुडू की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया गय. चित्र प्रदर्शनी में संध्या कुमारी प्रथम, मोनिका हांसदा द्वितीय और उमा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. चित्रांकन प्रतियोगिता में रिमी सोरेन प्रथम, शिल्पी कुमारी द्वितीय और खुशी कुमारी को तृतीय स्थान मिला, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय और नेहा कुमारी को तृतीय स्थान और निबंध लेखन में प्रिया कुमारी प्रथम, और एलिना को द्वितीय स्थान मिला. सफल प्रतिभागियों को बाल विकास परियोजना की ओर से प्रमाण-पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम के अंत में मादक पदार्थों पर रोक के लिए झारखंड सरकार का यह संकल्प भी सामूहिक रूप से छात्राओं ने दुहराया. अबुआ राज्य का यही है सपना, नशा मुक्त हो झारखंड अपना.
संबंधित खबर
और खबरें