एकल अभियान की पहल : ग्रामीण बच्चों को कंप्यूटर प्रमाण पत्र वितरित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.

By ANAND JASWAL | June 7, 2025 8:52 PM
an image

दुमका नगर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका के सभागार में शनिवार को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया. एकल अभियान एवं एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन संथाल परगना प्रभाग की ओर से संचालित चलंत कंप्यूटर वाहन द्वारा सुदूर ग्रामीण बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष सूरज कुमार केशरी ने की. श्री केशरी ने स्वागत भाषण में संस्था की पहल को ग्रामीण तकनीकी विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एकल अभियान जैसी संस्थाएं दूरस्थ क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं. अमिता रक्षित ने संस्था के कार्यों की सराहना की. वहीं डॉ श्वेता स्वराज ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने की बात कही. सुमिता सिंह ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने की सीख दी. इस अवसर पर समाजसेवी मनोज घोष, राजेंद्र पांडे, राजीव रंजन, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अमित जालान, साहित्यकार अशोक सिंह एवं समाजसेवी रमन वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अंचल कोषाध्यक्ष भूपेश्वर पंडित, अंचल सदस्य दिलीप वर्णवाल, महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, संभाग समिति सदस्य रमाशंकर सिंह एवं अमर गुप्ता तथा केंद्रीय कार्यकर्ता विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version