प्रतिनिधि, दुमका सरैयाहाट थाना क्षेत्र की युवती ने इसी थाना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते एसपी को आवेदन दिया है. युवती का आरोप है कि वह पिछले तीन साल से उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करते आ रहा है. कभी तारापीठ ले जाकर होटल में ठहरा कर यौन शोषण करता था, तो कभी घर आकर यौन शोषण करता था. एक बार युवती यौन शोषण से गर्भवती भी हुई थी. आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. युवक हर महीने पत्नी का दर्जा देते हुए पैसा भी भेजा करता था. आरोपों के मुताबिक उसने उससे सभी तरह के कागजात फोन पर मंगाया था. बाद में युवक की भाभी से युवती को पता चला कि उसकी शादी कहीं तय हो गयी है. तब वह 9 अप्रैल को सरैयाहाट थाने में मामला दर्ज कराने गयी. आरोपी ने थाने से डांट डपटकर भगा दिया. दोबारा थाने नहीं आने का धमकी दी. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि आवेदन उन तक नहीं पहुंचा है. मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी
संबंधित खबर
और खबरें