मसलिया में ग्राहक जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

पर्यावरण की रक्षा हमारा नैतिक दायित्व भी है. मौके विद्यालय में भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

By ANAND JASWAL | June 25, 2025 9:14 PM
feature

दुमका. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा मसलिया प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में ग्राहक जागरूकता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख बासुदेव टुडू ने की. इस अवसर पर प्रांत सचिव अमूल्य कुमार पाल, प्रमुख बासुदेव टुडू, उप प्रमुख षष्टी पद नंदी, डॉ कौशल कुमार, दिनेश दत्ता, खुदीराम नंदी, नेहा सिंह, स्वपन दत्ता, ऋषव गण, शिक्षक रूपेश मिश्रा आदि ने फलदार पौधारोपण किया. इस संबंध में प्रांत सचिव ने कहा कि आज के दौर में उपभोक्ता हर कदम पर ठगी के शिकार हो रहे हैं. यदि उपभोक्ता सजग नहीं होंगे, तो उसका शोषण लगातार होता रहेगा. प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. पर्यावरण पर बल देते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन के लिए सबसे अहम मुद्दा बन गया है. अंधाधुंध पर्यावरण का दोहन पर रोक लगाना होगा और इसके क्षरण पर अंकुश लगाना होगा. यह हम सभी की जिम्मेदारी है. प्रमुख श्री टुडू ने कहा कि वृक्ष लगाना न केवल जरूरी है, बल्कि इससे हमारा भी जीवन जुड़ा हुआ है. पर्यावरण की रक्षा हमारा नैतिक दायित्व भी है. मौके विद्यालय में भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में शिवम दत्ता प्रथम स्थान अदिति नंदी द्वितीय एवं बेबी दे तृतीय स्थान प्राप्त की. चित्रांकन प्रतियोगिता में गोपाल सेन प्रथम,प्रिया किस्कू द्वितीय एवं केया नंदी तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर धनंजय पाल, बंकिम चंद्र दत्ता, रूपेश मिश्रा, तापस नंदी एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version