सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार का बोलबाला : रघुवर दास

दुमका पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कह दिया कि यह सरकार हेमंत सोरेन नहीं बल्कि कोयला, बालू सिंडिकेट, शराब सिंडिकेट और जमीन सिंडिकेट मिलकर चला रहे हैं.

By ANAND JASWAL | June 21, 2025 8:27 PM
feature

संवाददाता, दुमका. संताल परगना के दो दिवसीय दौरे में शनिवार की सुबह दुमका पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वर्तमान में इस राज्य में सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सीएमओ में प्रधान सचिव रह चुके विनय चौबे आज होटवार जेल में हैं. कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां घोटाला नहीं हो रहा है. चाहे वह पेयजल विभाग हो या शराब या फिर कोई और विभाग. हर जगह गड़बड़ी है. परिसदन में मीडिया से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने यहां तक कह दिया कि यह सरकार हेमंत सोरेन नहीं चला रहे हैं बल्कि इसे कोयला, बालू सिंडिकेट, शराब सिंडिकेट और जमीन सिंडिकेट मिलकर चला रहे हैं. झारखंड के जल-जंगल-जमीन का कण-कण सिंडिकेट के हवाले है. रघुवर दास ने कहा कि जब-जब झामुमो-कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है, तब-तब घोटाले सामने आने लगते हैं. भाजपा के शासन में चाहे वह 2000 में बाबूलाल की सरकार हो या फिर उसके बाद अर्जुन मुंडा की, कोई गड़बड़ी नहीं हुई, जबकि इस झामुमो -कांग्रेस के शासनकाल में पहले भी मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी जेल गए हैं. वर्तमान में भी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कमीशनखोरी में अंदर हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि पांच साल में यहां के पहाड़ों का, जंगलों का क्या हाल है? क्या बालू का घोटाला नहीं हो रहा है? संताल परगना में कोयला की ट्रांसपोर्टिंग कौन करवा रहा है? नियोजन में भटकाव कौन कर रहा है? यहां नियोजन में ऐसी नीति बन रही है ताकि वह उलझ कर रह जाये. यहां ठेकेदार को योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि कमीशन के आधार पर काम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार अक्षम है-निकम्मी है. आदिवासी हो या गैर आदिवासी, किसी को भी इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, आकांक्षा नहीं है. सभी मोर्चे पर यह फेल साबित हुई है.

जल्द से जल्द पेसा कानून लागू करने की मांग की :

गोपीकांदर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत :

गोपीकांदर.

गोपीकांदर प्रखंड स्थित चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का जोरदार स्वागत किया. रघुवर दास दो दिवसीय संताल दौरे पर हैं. इस दौरान दुमका से पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा के एक कार्यक्रम में जाने के दौरान गोपीकांदर चौक पर रुके. मंडल अध्यक्ष नकुल साह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, विजय भगत, नकुल साह, राजेश पंडित, छोटू मिर्धा, राजेश मिर्धा, गोपाल मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version