Dumka Double Murder: दुमका के गोपीकांदर में दंपती की चाकू घोंपकर हत्या, जांच के लिए पहुंचे डीएसपी

Crime News: दुमका में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. घटा गोपीकांदर में हुई है. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक दंपती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी है. घटना से पूरा गांव स्तब्ध है. पुलिस मामले की जांच के लिए गांव में पहुंच गयी है. डीएसपी खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं. डॉग स्क्वायड और अन्य सीनियर ऑफिसर्स को जांच के लिए बुलाया गया है.

By Mithilesh Jha | April 14, 2025 8:13 AM
an image

Crime News|Dumka Double Murder| दुमका, आनंद जायसवाल : दुमका जिले से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. इस जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक दंपती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने गांव में पहुंचकर घर को सील कर दिया है.

सीनियर ऑफिसर्स और डॉ स्क्वायड को बुलाया गया

वरीय पदाधिकारियों और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया गया है. मृतक की पहचान मोहन सोरेन और पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है. घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. मृतक दंपती मामा के घर में रहता था. जमीन संबंधी विवाद में वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें

14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें

3 दशक से आधी आबादी की कुल्हाड़ी की सुरक्षा में 2200 एकड़ में फैला तुकतुको जंगल

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version