हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कर्मी से लूटे एक लाख रूपये

हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कर्मी से लूटे एक लाख रूपये

By ANAND JASWAL | July 14, 2025 8:28 PM
an image

प्रतिनिधि, हंसडीहा. हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित कुशियारी धोबे नदी के समीप दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 98,800 रूपए लूट लिए. फाइनेंस कर्मचारी गोड्डा जिले के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़प्पा निवासी रोहित कुमार हैं, जो एसकेएस भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी फाइनेंस कंपनी महिलाओं के एक समूह को ऋण प्रदान करती है, जिसका साप्ताहिक कलेक्शन किया जाता है. इस घटना की जानकारी देते हुए रोहित कुमार ने बताया कि सोमवार को वे राशि कलेक्शन के लिए निकले थे. सबसे पहले वे हजरण गांव पहुंचे, जहां से उन्होंने कुल 14,900 रूपए, रंगा गांव से 49,000 रूपए और पाचेता गांव से 34,900 रूपए का कलेक्शन किया. कलेक्शन के बाद अगली मीटिंग के लिए वे कुरमाहाट जा रहे थे. इसी बीच कुशियारी धोबे पुल के समीप हथियार से लैस तीन अपराधियों में से दो ने पिस्तौल लहराते हुए रुकने का इशारा किया. जैसे ही फाइनेंस कर्मचारी ने बाइक रोकी, अपराधियों ने उनसे डिक्की खोलने को कहा. जब रोहित कुमार ने डिक्की खोलने में हिचकिचाहट दिखाई, तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बाइक की डिक्की में गोली चलाई और डिक्की को तोड़ दिया. फिर डिक्की में रखे 98,800 रुपए, टैब और अन्य डिवाइस लेकर वे पाचेता गांव की ओर फरार हो गए. अपराधी ब्लू कलर की अपाचे बाइक पर सवार थे. इनमें से एक बाइक पर ही सवार था, जबकि दो अपराधी बाइक से उतरकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना फाइनेंस कर्मचारी द्वारा स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक विशुनदेव पासवान, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह और सरैयाहाट थाना प्रभारी जनार्दन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. फाइनेंस कर्मचारी से पूछताछ में उन्होंने घटना का विस्तार से वर्णन किया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version