योजना का झांसा देकर की साइबर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुमका पुलिस की तकनीकी शाखा ने चंदरा गांव के पास की छापेमारी

By ANAND JASWAL | May 18, 2025 6:33 PM
an image

प्रतिनिधि, सरैयाहाट दुमका पुलिस की तकनीकी शाखा ने प्रतिबिंब ऐप की मदद से चंद्रा गांव से साइबर अपराधी 20 वर्षीय महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके से दो साइबर अपराधी भाग गये. सरैयाहाट पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदरा गांव के पास से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. आधार पर थाना में 10/25 सनहा दर्ज करते हुए टीम का गठन किया गया. इसमें थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के अलावा एसआइ नकी ईमाम खान, एएसआइ ऋषु कुमार व सशस्त्र बल के आरक्षी-308 महेंद्र प्रसाद यादव, आरक्षी-102 मनोज मेलगांड़ी, चौकीदार रामदिवस ततवा एवं थाना गस्ती दल के पदाधिकारी एएसआइ नेलशन निरल मानकी शामिल थे. ठग के पास से दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड जब्त किया गया. पहले भी पांच से 6 सौ लोगों भेजा गया था. आइपीआइबी बैंक से डेटा मोबाइल नंबर निकाल कर उपभोक्ताओं से ठगी करते था. कई लोग शिकार हो चुके हैं. पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बैंक पदाधिकारी, मैनेजर अथवा सीनियर अधिकारी, क्रेडिट कार्ड अफसर लोन पदाधिकारी, मंईयां योजना का बैंक खाता का आधार लिंक करने, पीएम निधि योजना में नाम जोड़वाने, बिजली बिल का फर्जी ऐप को लेकर अधिकारी बनकर लोगों से बात करते हैं. संबंधित व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड का लिमिट अपडेट कराने की बात बोलकर व विभिन्न प्रकार के बात को बोलकर बहला-फुसलाकर संबंधित व्यक्ति के वॉट्सएप पर बैंक का आरबीएल क्रेडिट कार्ड एपीके फाइल, इंडसइंड क्रेडिट कार्ड, एपीके फाइल नामक फर्जी फाइल भेजते हैं, जो लिंक के रूप में होता है. तब तक वे अपराधी उसके मोबाइल क्लोनिंग/हैक कर लेते हैं. इसके बाद उसका ओटीपी हमारे मोबाइल में आ जाता है. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने कहा कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version