बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड के राजासिमरिया पंचायत के डुमरिया गांव के 55 वर्षीय सीताराम महाराणा की मौत तमिलनाडु में हो गयी. वह 19 मार्च को मजदूरी करने वहां गया था. परिजनों ने बताया कि वहां के आपाची कंस्ट्रक्शन कंपनी में एक अप्रैल को काम करके लौटने पर अचानक उनकी मौत हो गयी. लोगों से जानकारी मिलने के बाद सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. उसने बताया कि वह अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गये. वह अक्सर मजदूरी करने बाहर जाते थे और मजदूरी कर घर के परिवारों का भरण-पोषण करते थे. उसकी मौत होने पर पूरे गांव में मातम है. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. सांसद प्रतिनिधि ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया एवं हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मृतक के शव को गांव लाने की व्यवस्था करा रहे हैं. मौके पर कृष्णकांत तिवारी, श्रीपति मरीक, अर्जुन महाराणा, अर्जुन महाराणा, पीताम्बर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें