शिविर में 350 दिव्यांगजनों को उपयोगी दिव्यांग यंत्र दिए गए

जरमुंडी में प्रखंड सभागार में सामाजिक अधिकारिता शिविर लगा. योजना के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया.

By ANAND JASWAL | June 5, 2025 8:47 PM
an image

दुमका. जरमुंडी प्रखंड सभागार में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक हेतु भारत सरकार की एडीपी एवं राष्ट्रीय व्यवसाय योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने किया. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी संजय कुमार, उप प्रमुख प्रयाग मंडल, विधायक प्रतिनिधि जयकिशोर शाह एवं विश्वंभर राव आदि मौजूद थे. दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र और अन्य सहायक उपकरण वितरित किये गए हैं. सीओ ने बताया कि ये यंत्र दिव्यांगजनों को उनकी स्वतंत्र कार्यप्रणाली में सुधार लाने और उनकी विकलांगता की सीमा को कम करने में मदद करेंगे. कुल 350 दिव्यांगजनों को बहुत अच्छे और उपयोगी दिव्यांग यंत्र दिए गए. दिव्यांगों को ब्लाइंड स्टीक, श्रवण यंत्र, मोटर चालित ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, कमोड युक्त व्हीलचेयर, सेरेब्रल वैलेंसी रोगी हेतु सामान्य व्हीलचेयर, ब्रेल किट, टीएम मटेरियल क्रॉप क्रैक, एक्सिला स्टिक आदि यंत्र मिले. प्रखंड समन्वयक स्नेह आशीष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर नयन कुमार, ग्राम साथी संस्था के तारा प्रसाद, सारिका सिंह, ज्योति चौधरी, एलिम्को टीम के गौरव कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, इमाम खान, महिला पर्यवेक्षिका निहारिका मल्लिक, छाया मुर्मू, जुली कुमारी मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version