दुमका. झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन की जिला कमेटी के बैनर तले जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा के नेतृत्व में जामा की विधायक डॉ लुईस मरांडी के आवास के समक्ष बुधवार को धरना दिया गया. बाद में सात मांगों से जुड़ा ज्ञापन विधायक के नाम से उनके प्रतिनिधि ब्रेनतियुस किस्कू को सौंपा. धरना में जिला सचिव मार्शला मुर्मू और प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास मौजूद रहे. विधायक के नाम दिए गये मांग पत्र में बढ़ोतरी किये गये मानदेय लागू कराने, लंबित बकाया मानदेय, महीने की पांच तारीख तक मानदेय दिए जाने, बीमा योजना से जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन से विकास कार्य जल सहिया माध्यम से कराए जाने की मांग की गयी. प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जल सहिया को अपने अधिकार के लिए एक होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी. समान काम के लिए समान वेतन झारखंड सरकार को लागू करना चाहिए. वहीं जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि जलसहिया ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा कार्य करती है, परंतु उचित मानदेय नहीं मिल रहा है, इस मौके पर करिश्मा देवी, मंजू देवी, मीरा देवी, शीला देवी, फूल कुमारी देवी, सकोदी मुर्मू, संगीता मुर्मू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें