स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर भारत स्काउट व गाइड में विमर्श

निर्णय लिया गया कि इस साल भी मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

By ANAND JASWAL | July 19, 2025 8:58 PM
an image

दुमका. स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए डीईओ सह भारत स्काउट एवं गाइड के जिला आयुक्त भूतनाथ रजवार के निर्देश पर संस्था के सदस्यों की बैठक मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि इस साल भी मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. श्री चौधरी ने बताया कि शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय के स्काउट गाइड भी समारोह में भाग लेंगे. बैठक में प्लस टू जिला स्कूल दुमका के पूर्व प्रभारी प्राचार्य दिलीप झा, जिला सचिव विजय दूबे, सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भूनाथ मिश्रा, गाइड कैप्टन विभा कुमारी, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका के स्काउट मास्टर संजीत चौधरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय काठीकुंड की वार्डेन मिठू सेन नन्दी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोपीकांदर की वार्डेन ज्ञान प्रभा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दुमका की शिक्षिका सह गाइड कैप्टन कुमारी अलका, जरमुंडी की सुहागिनी मरांडी, अजजा आवासीय विद्यालय कड़हलबिल की शिक्षिका नीतू झा, होली फेथ स्कूल दुमका के शिक्षक जगरनाथ मुर्मू, सहायक स्काउट मास्टर अनुराग नन्दन, सीनियर स्काउट हरिमोहन एवं आशीष कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अपने विचार प्रकट किए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version