सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भतुरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर आदिवासी समाज के एक पक्ष द्वारा दिसोम बैसी की बैठक बुलाने के आह्वान को अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू व थाना प्रभारी राजेंद्र यादव की सूझबूझ से स्थगित करा दिया गया है. इस मामले को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को सीओ की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्ष के लोग, मुखिया सहित आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम व प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. बताया गया कि 25 मई को उक्त जमीन संबंधी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के सदस्य के विरुद्ध गांव में दिसोम बैसी संताली परंपरा के तहत बैठक बुलाने के संबंध में लिखित आवेदन अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को दिया गया था. इस मामले को लेकर थाना परिसर में अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी, जिसमें आदिवासी समाज के लोगों के समक्ष दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कराया गया. इसमें यह निर्णय लिया गया कि दो जून को दोनों पक्षों द्वारा अमीन को बुलाकर आपस में बंटवारा किया जाएगा. दोनों पक्षों द्वारा आदिवासी समाज की दिसोम बैसी की बैठक नहीं बुलाने का भरोसा दिया गया. इस संदर्भ में दोनों पक्षों के बीच एक सुलहनामा पत्र भी बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से नन्दलाल हांसदा, देवलाल बेसरा, कुशियारी पंचायत के मुखिया रामचंद्र हेम्ब्रम, हरिलाल हांसदा, शंभू सोरेन, नवलकिशोर मुर्मू, प्रधान मुर्मू, गणेश मुर्मू, मुंशी मुर्मू, सुखलाल सोरेन, सुरेश मुर्मू, रावण मुर्मू इत्यादि प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें