1838 दिव्यांगजनों को मिलेंगे 1.15 करोड़ रुपये के उपकरण

दिव्यांगजन कमजोर व लाचार नहीं, कई ने दिव्यांगता को पराजित कर नया कीर्तिमान रचा है : डॉ लुईस

By ANAND JASWAL | May 28, 2025 8:26 PM
feature

संवाददाता, दुमका. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को की ओर से दुमका कन्वेंशन सेंटर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से जिलास्तर पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दिव्यांगजन कमजोर व लाचार नहीं हैं. उनमें भी बहुत कुछ करने का जज्बा है और बहुत कुछ कर भी रहे हैं. यहां कई दिव्यांगों ने अपनी दिव्यांगता को पराजित कर नया कीर्तिमान रचा है. सरकार ऐसे लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार समन्वय बनाकर ऐसी योजनाओं को जिला प्रशासन के सहयोग से धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. आज उसी के तहत चयनित लाभुकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के झारखंड प्रभारी संजय मंडल ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित यह सामाजिक अधिकारिता शिविर दुमका सदर प्रखंड से शुरू किया गया है. उसके बाद बाकी अन्य प्रखंडों में भी इसी तरह का कैंप लगातार चयनित लाभुकों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की ओर दिव्यांजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया गया है. इसके तहत जहां एक ओर एडिप योजना के अंतर्गत दुमका जिले में कुल 923 लाभुकों का चयन किया गया है, जिनके बीच कुल 1,861 सहायक उपकरण वितरण किए जायेंगे, जिसका मूल्य 1 करोड़ 14 लाख 88 हजार रुपए है. इसमें बैटरी चालित ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, वैसाखी, रोलेटर, सीपी चेयर, सुगम्य केन, स्मार्टफोन एवं श्रवण यंत्र आदि प्रमुख हैं. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 915 लाभुकों का चयन किया गया है, जिनके लिए 5628 सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने भी अपने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version